कोल सेक्टर में हड़ताल टली, अब जुलाई की योजना

कोरबा । 20 मई को कुछ मांगों को लेकर कोयला उद्योग में होने वाली अखिल भारतीय हड़ताल टल गई है। इसके लिए अब 9 जुलाई की तिथि सुनिश्चित की गई है। केन्द्रीय श्रमिक संगठन एचएमएस, एटक, इंटक और सीटू ने इस बारे में निर्णय ले लिया है।

इंटक के अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, सीटू के महासचिव वीएम मनोहर व एटक के महासचिव अजय विश्वकर्मा ने बताया कि पहले 20 मई को हड़ताल प्रस्तावित की गई थी।

कोयला कामगारों के मुद्दों के साथ-साथ कोल सेक्टर में आउट सोर्सिंग को बढ़ावा देने एवं श्रम नीतियों से खिलवाड़ को शामिल किया गया था। सभी कंपनियों को हड़ताल की सूचना दे दी गई थी लेकिन अब तय किया गया है कि देश में पहलगाम हमले के बाद बनी परिस्थितियां और ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति को देखते हुए हड़ताल व्यवहारिक नहीं लग रही है।

इसलिए फिलहाल इसे आगे बढ़ाया जा रहा है। तय किया गया कि यह हड़ताल 9 जुलाई को की जाएगी। इसका स्वरूप जस की तस रहेगा। हड़ताल की तिथि बढ़ाने को लेकर संबंधितों को सूचित कर दिया गया है। संगठनों ने कहा कि हमारे जो मुद्दे हैं उसमें किसी प्रकार का बदलाव का सवाल नहीं उठता।