माता-पिता का स्थान सबसे ऊपर : देवांगन

वैश्विक परिवेश में माता की भूमिका पर हुआ मंथन

कोरबा ।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कोरबा द्वारा विश्वसद्भावना भवन, टी.पी. नगर में विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान विषय पर ध्यान कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह तथा मदर्स डे के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन किया गया।

मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि ऋषि-मुनियों ने माता-पिता को सबसे बड़ा बताया है। चाहे कितनी भी कठिनाइयाँ आएं, माता-पिता का त्याग नहीं किया जाता। यह हमारा धर्म है कि हम उनका पूरा ध्यान रखें।

पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा के जिला अधिकारी  प्रमेन्द्र पांडेय ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य, युद्ध, भेदभाव और अशांति को देखते हुए यह ध्यान विषय विश्व एकता एवं विश्वास अत्यंत प्रासंगिक है।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स कोरबा जिला के अध्यक्ष योगेश जैन ने कहा कि आज समाज में अनेक कार्यक्रम होते हैं, किंतु माँ के सम्मान में आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत विशेष है।

आयुर्वेदाचार्य डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने कहा कि जब हम ध्यानमग्न होते हैं, तभी आत्म-विश्लेषण कर सकते हैं। आत्म-विश्वास के बिना हम दूसरों पर विश्वास नहीं कर सकते।

सुश्री बिंदु, सुश्री तुलसी ने मन, बुद्धि और संस्कार को लेकर अपनी बात रखी। सेवा केन्द्र संचालिका रुक्मणि ने कहा कि हम जो वास्तव में हैं, उसे न तो जानते हैं और न ही मानते हैं, और जो नहीं हैं, उसे ही हम सच मानते हैं। इस भ्रम को मिटाने के लिए परमात्मा की आवश्यकता है।

इस अवसर पर अरुण शर्मा, राजकुमार साहू, ईश्वर देवांगन सहित कई अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।