देशव्यापी हड़ताल के लिए बालको प्रबंधन को यूनियन देगी नोटिस

कोरबा। 20 मई को कुछ मुद्दों को लेकर ट्रेड यूनियन देशव्यापी हड़ताल कर रही है। इस सिलसिले में बालको के समस्त ट्रेड यूनियनों इंटक, एटक,सीटू, नाम्स, एचएमएस, वाम्स की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। इसमें प्रबंधन एवं प्रशासन को हड़ताल का नोटिस जारी किया गया।

बताया गया कि हड़ताल को लेकर रणनीतिक बैठक 8 मई को होगी। इस दौरान चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।

शनिवार को हुई बैठक में एटक से हरिनाथ सिंह, एमए रजक, सुनील सिंह,एस के सिंह तथा सीटू से सोमनाथ बनर्जी, रामाधार चंद्र, जीडी महंत एवं अमित गुप्ता तथा नाम्स यूनियन से गिरीश शर्मा, मनोज भारीया, इंटक से एसएन चंद्रा, यशवंत लदेर, एचएमएस से लखनलाल सहीस, संतोष प्रजापति, धर्मेंद्र देवांगन, राकेश कुमार देवांगन वाम्स यूनियन से अमृत लाल निषाद राजीव शर्मा संतोष साहू सम्मिलित हुए।