बोरे-बासी खाकर एचटीपीएस में मनाया मजदूर दिवस

कोरबा। सीएसईबी पश्चिम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने बोरे-बासी बनाया और इसका सेवन कर मजदूर दिवस मनाया। उन्होंने कम वेतन एवं पीएफ नहीं देने के सन्दर्भ में हड़ताल का ऐलान किया।

डोमार समाज के अध्यक्ष विजय करन कलशे, सिकन्दर उसर वर्षा, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ राजेश अरखेल, लल्लू गेराव, सत्यनारायण चुहटेल, सुरेश ताम्बे, संतोषी ताम्बे, राजू मालिक की अगुआई में कर्मियों ने सिविल कार्यालय का घेराव किया।

उनके द्वारा अफसरों के सामने अपनी बात रखी गई लेकिन कोई नतीजे नहीं आए। कर्मियों ने कहा कि वे लगातार प्रदर्शन करेंगे और अधिकार लेकर रहेंगे।