मातृछाया में मिला सहारा, बालिका को संस्कार मिलेंगे दक्षिण में

कोरबा। सेवाभारती कोरबा के प्रकल्प मातृछाया के संरक्षण में रह रही बालिका को भविष्य का सहारा मिल गया है। दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के अंतर्गत के दक्षिण प्रांत से आए हुए एक परिवार को यह बालिका सौंपी गई है।

उसके लालन-पालन से लेकर सभी प्रकार की जिम्मेदारी यह परिवार निर्वहन करेगा। शुक्रवार को सेवाभारती की मातृशक्ति द्वारा गोद भराई की रस्म अदा कर अभिभावक को दिया गया।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल अध्यक्ष, सतविंदर पाल सिंह बग्गा वरिष्ठ, समाजसेवी, सुनील जैन सचिव, श्रीमती रेखा सिंह उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि सतविंदर बग्गा द्वारा सेवा भारती द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों की सराहना की गई।

कार्यक्रम में जिला सेवा प्रमुख नरेंद्र पटेल, निकेश अग्रवाल, गोविन्द उपाध्याय, विनोद अग्रवाल, मुकुंद उपाध्याय, नरेश अरोरा,  बालकृष्ण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निक्की उपाध्याय ने किया।