मुक्तिधाम में नहीं हैं लकड़ी : कृपाराम

कोरबा। नगर निगम की सामान्य सभा में नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने महापौर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महापौर ने जनता से किए वादों को निभाने के बजाय सिर्फ दिखावा किया है।

पूर्व में छठ पूजा, वैवाहिक समारोह, दशगात्र और मृत्यु पर शव के लिए लकड़ी जैसे आयोजनों में नि:शुल्क पानी टैंकर उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, लेकिन हकीकत यह है कि कोरबा के कई वार्डों में आज भी जल आपूर्ति पूरी तरह ठप है।

साहू ने आरोप लगाया कि नगर निगम के पास न तो पर्याप्त पानी टैंकर हैं और न ही चालकों की संख्या पर्याप्त है। ऐसे में मुफ्त टैंकर सेवा केवल वादों तक सीमित रह गई है और जनता को कोई राहत नहीं मिल पा रही है।

वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर साहू ने कहा कि यह विषय केंद्र सरकार से संबंधित है, जिसे नगर निगम की बैठक में उठाना अनुचित है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय पर राज्य शासन या निर्वाचन आयोग से अब तक कोई निर्देश नहीं आया है।