एसईसीएल ने धूमधाम से मनाया खनिक दिवस, श्रमवीरों का सम्मान

कोरबा। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के आडिटोरियम में खनिक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन मुख्य अतिथि रहे, जबकि निदेशक तकनीकी संचालन एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन सहित विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कोल इंडिया कारपोरेट गीत के बाद शहीद श्रमवीरों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। हरीश दुहन ने संकल्प पठन किया, जिसे सभी ने दोहराया। मंचस्थ अतिथियों, कल्याण मंडल, त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति और सिस्टा सदस्यों को पुष्पहार, शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया।

महाप्रबंधक (वित्त) सीडीएन सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि हरीश दुहन ने खनिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि श्रमबल की मेहनत और लगन से एसईसीएल कोयला उद्योग में अग्रणी है। उन्होंने एकजुट होकर चुनौतियों का समाधान करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में श्रमवीरों को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट एरिया परफॉर्मेंस में ग्रुप-ए में रायगढ़, गेवरा और दीपका, ग्रुप-बी में भटगांव, जमुना कोतमा और सोहागपुर, तथा ग्रुप-सी में जोहिला, बैकुंठपुर और बिश्रामपुर क्षेत्रों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। बेस्ट ओपनकास्ट परफॉर्मेंस में ग्रुप-ए में जगन्नाथपुर, छाल और मानिकपुर, ग्रुप-बी में आमाडांड, अमलाई और जामपाली, तथा ग्रुप-सी में राजनगर, कंचन और रामपुर बटुरा ओसी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए।