कुसमुंडा में रोड सेल ड्राइवरों की मनमानी, जाम से जनता परेशान, पुलिस-प्रबंधन की कार्रवाई नाकाफी

कोरबा। कुसमुंडा कोलयंचल क्षेत्र में रोड सेल टेलर ड्राइवरों की मनमानी के चलते इमली छापर से भुट्टा चौक तक सड़कों पर आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। ड्राइवरों द्वारा वाहनों को गलत साइड से चलाना या सड़क पर मनमाने ढंग से खड़ा करना आम हो गया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जाम की समस्या को नियंत्रित करने के लिए एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन और कुसमुंडा पुलिस ने संयुक्त रूप से सड़क पर कंक्रीट वॉल बैरिकेडिंग लगाई थी, ताकि भारी वाहनों की मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके। हालांकि, यह प्रयास भी नाकाम साबित हो रहा है। कुसमुंडा पुलिस ने चालानी कार्रवाई की चेतावनी दी थी, और एसईसीएल प्रबंधन ने नियम तोड़ने वाले वाहनों को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही थी, लेकिन ड्राइवरों की मनमानी बदस्तूर जारी है।

वाहन चालक अब भी सड़कों पर मनमाने तरीके से वाहन खड़े कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या बनी हुई है। अब सवाल यह है कि क्या कुसमुंडा पुलिस इन मनमानी करने वाले ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई करेगी और क्या एसईसीएल प्रबंधन ऐसे वाहनों को ब्लैक लिस्ट कर पाएगा। स्थानीय लोग इस समस्या के समाधान के लिए प्रभावी कदमों की मांग कर रहे हैं।