बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के हिण्डाडीह गांव में 30 अप्रैल 2025 को एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय कुमारी सरिता धनुहार की अवैध बिजली कनेक्शन से करंट लगने के कारण मौत हो गई। मृतिका के पिता रामानंद धनुहार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पता चला कि गांव के निव ASI कमलेश सर्वशं ने बिजली के खंभे से अवैध कनेक्शन लिया था, जिसमें खुले जीआई तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। मृतिका के दाहिने पैर और बाएं हाथ पर जलने के निशान पाए गए। एफएसएल और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसमें विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री अनुराग सोनी ने कमलेश सर्वशं द्वारा बिजली चोरी और अवैध कनेक्शन की पुष्टि की।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृत्यु का कारण करंट लगने से हृदय गति रुकना बताया। पुलिस ने कमलेश सर्वशं के खिलाफ धारा 105 BNS और धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। सीपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में सउनि कमल फूल साहू, सहेत्तर कुर्रे, जयपाल बंजारे, सुबंध साय सिदार, गजानंद यादव, आकाश मिश्रा, प्रकाश जगत, राजेंद्र साहू और ज्योति जगत की अहम भूमिका रही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677