अज्ञात मृतक की हुई शिनाख्त, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

कोरबा। मंगलवार देर रात कोरबा के सर्वमंगला पुल पर हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार सलीराम (पिता बरातू) की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात भारी वाहन ने उसे कुचल दिया और चालक घटनास्थल से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाया और मृतक की पहचान के लिए जांच शुरू की।

मृतक के पास कोई पहचान-पत्र नहीं मिलने के कारण पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई। जांच में पता चला कि बाइक का रजिस्ट्रेशन सलीराम, निवासी ग्राम दमखांचा, पटियापाली (उरगा थाना क्षेत्र) के नाम पर है। उरगा पुलिस ने पटियापाली गांव में संपर्क किया, जिसके बाद मंगलवार शाम को सलीराम के परिजन कोतवाली पहुंचे और मृतक की शिनाख्त सलीराम के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार, सलीराम जांजगीर-चांपा जिले के नैला में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वहां से लौटते वक्त वह कोरबा के मुड़ापार स्थित अपने ससुराल जा रहा था। सर्वमंगला पुल पार करते समय अज्ञात भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वाहन का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने सलीराम के दो बच्चों से उनके पिता का साया छीन लिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपने की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, अज्ञात वाहन चालक की तलाश के लिए जांच तेज कर दी गई है। इस घटना ने सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को एक बार फिर उजागर किया है।