कोरबा। जिला परिवहन विभाग की टीम वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने लगातार जागरूकता के प्रयास में जुटी हुई है।
मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपने वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्य प्रक्रिया पूर्ण कर निश्चिंत हो जाएं।
जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा के मार्गदर्शन में वर्तमान में केवल जागरूकता एवं समझाइश पर ध्यान दिया जा रहा है। नियत तिथि के बाद लोगों पर विभाग कार्यवाही करेगा। इस संबंध में प्रक्रिया की सही व सम्पूर्ण जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए जाने जनसंपर्क और सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके बाद भी निर्धारित नियमों के तहत वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले वाहनों पर कार्यवाही शुरू की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में परिवहन उडऩ दस्ता से इंस्पेक्टर अतुल तिवारी, सब इंस्पेक्टर अभय सिंह, आरटीओ कार्यालय से सतानन जांगड़े एवं संजय वस्त्रकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिला परिवहन विभाग की ओर से भीआमजनों सेअपील की गई है किवक्त रहते सजग होअपने वाहनों में हाईसिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवा लेंऔर निकट भविष्य में विभागीय कार्यवाही की मुसीबत से बचने के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित कर लें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677