कोरबा। पुराना बस स्टैंड जैन भवन कोरबा में अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 200 लोगों ने लाभ उठाया और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।
आयुक्त आशुतोष पांडे ने शिविर का अवलोकन कर प्रयास की सराहना की और कहा कि जैन धर्म एक अद्भुत धर्म है, जिसमें प्रत्येक वर्ष अपने लोगों से क्षमा मांगने और समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा करने अदभुत परंपरा है।
विशिष्ट अतिथि सूर्य नारायण केसरी ने सामाजिक सेवा की सराहना की।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल, राजेंद्र तिवारी, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, संरक्षक मनोज शर्मा, नगरनिगम के सभापति नूतनसिंहठाकुर,मीडिया प्रभारीपारसजैन,समाजसेविकाभगवतीअग्रवाल ,शोभा केडिया, उमा बंसल, कविता अग्रवाल ,जैन बहू मंडल के अध्यक्ष पूर्णिमा जैन,मनीष जायसवाल,अपोलो से आए डॉक्टर संकेत ठाकरे, डॉ आकाश गर्ग, डीआर मंडार गोकते, डॉक्टर सोफिया सुल्तान, डॉ विजयलक्ष्मी, डॉ विनय कुमार, डॉ निखिल सिंघानिया एवं डॉ विक्रम साहू, अपोलो हॉस्पिटल की कोऑर्डिनेटर अजय जाडे और संस्था के अध्यक्ष महावीर जैन ,सचिव संतोष जैन, कमल जैन, अमित जैन ,नरेश जैन ,प्रेम प्रकाश गुप्ता, नितिन चतुर्वेदी, संजय अग्रवाल, राजेश सलूजा,महेंद्र चोपड़ा,गौतम जैन, नीरज जायसवाल, निकेश अग्रवाल ,प्रकाश अग्रवाल, अंकित जैन ,धर्मेंद्र जैन, सतनाम सिंह मल्होत्रा, राजू धारीवाल, उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677