लायंस स्कूल के परिणामों की घोषणा

कोरबा। लायंस क्लब ऑफ  कोरबा द्वारा संचालित लांयस इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल टीपी नगर का वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है।

परीक्षा में कक्षावार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को चेयरमेन एवं रीजन चेयरमेन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए। 

शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए भी 5 विद्यार्थी पुरस्कृत हुए।

इस वर्ष स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा 5 वीं एवं 8वीं केन्द्रीकृत परीक्षा कराई गई। विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा।

चेयरमेन पीएमजेएफ जयप्रकाश अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल (उत्सव)रीजन चेयरमेन परीक्षा परिणाम से प्रभावित होकर सभी सफल विद्यार्थियों बधाई दी गई।

प्राचार्य रमेश शर्मा एवं समस्त शिक्षकगण को सफलता की शुभकामनाएं दी। संचालन एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता एसडी केवड़ा ने किया।