सुमित दुहलानी का निधन

कोरबा-कटघोरा। मेन रोड कटघोरा निवासी सुमित दुहलानी 35 वर्ष का आज आकस्मिक निधन हो गया। उन्हें सीने में तकलीफ होने पर अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

सुमित दुहलानी के निधन की खबर से कांग्रेस परिवार समेत समूचे कटघोरा नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वे अपने पीछे पत्नी,2 बच्चों सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार 2 मई को दोपहर 12 बजे स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा।