कोरबा। एक राष्ट्र-एक चुनाव भारत के लोकतंत्र को अधिक सशक्त, मजबूत, सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
उक्त बातें उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने भारतीय मजदूर संघ द्वारा जूनियर क्लब, एचटीपीएस कॉलोनी, कोरबा-पश्चिम में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कही।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि एक देश-एक चुनाव का क्रियान्वयन समय, धन और संसाधनों की बचत करेगा तथा शासन में स्थिरता व निरंतरता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि एकजुट होकर इस पहल का समर्थन करें और विकसित भारत के निर्माण में भागीदार बनें।
भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री एवं उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल ने संगठन के सिद्धांत, राष्ट्र हित, उद्योग हित एवं श्रमिक हित पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक कार्यों में संगठन की सहभागिता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारी संघ के अखिल भारतीय मंत्री सीएस दुबे, महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत तथा भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की शांति की लिये दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार साहू ने की तथा संचालन जिला मंत्री नवरतन बरेठ एवं बिजली उत्पादन मंत्री शब्बीर मेमन ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर बिजली उत्पादन कोरबा-पश्चिम शाखा से अध्यक्ष केदार राठौर, सचिव अमर सिंह राठौर, नारायण राठौर, के.एन. पटेल, हेतराम खूंटे, छोटेलाल ठाकुर, केएन यादव, बृजेश विश्वकर्मा, मेहुल, हरीश, मनोज कुमार भरिया, अशोक सहिस सहित पूरी कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677