कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत ने सुशासन तिहार अंतर्गत 5 मई से आयोजित होने वाले समाधान शिविरों का आयोजन की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने शिविर के सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने और सभी को सूचना देने के निर्देश देते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शिविरों की जानकारी प्रदान करने के निर्देश एसडीएम को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के साथ ही संबंधित आवेदकों को शिविर के माध्यम से उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में सूचित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन अधिकार पत्र अंतर्गत आवेदन के पात्र और अपात्र की सूची अलग करके पात्र ग्रामीणों को लाभान्वित करने तथा इसके लिए ग्राम सभा का आयोजन करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी लगाने के निर्देश देते हुए अशोक वाटिका के एमओयू, एलुमिना पार्क, अप्पू गार्डन के सम्बंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र के कार्यों में प्रगति लाने,आरबीसी 6-4 और सडक़ दुर्घटनाओं में प्रभावितों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज कर समय पर मुआवजा वितरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि एक से अधिक राशन दुकान संचालित करने वाले दुकानों की सूची उपलब्ध कराते हुए सुनिश्चित करे कि एक व्यक्ति या समूह एक ही दुकान का संचालन करें।
उन्होंने कल तक जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए एसडीएम को विज्ञापन जारी करने के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में रेलवे द्वारा प्रस्तावित नए रेल लाइन कार्य के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान रेल्वे से संबंधित अधिकारियों, निर्माण एजेंसियों और सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से आवश्यक चर्चा की गई।
बैठक में डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत, निगमायुक्त आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677