कोरबा जिले में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार सुबह से शुरू हुआ मौसमी बदलाव मंगलवार को भी जारी रहा, जिसमें तेज आंधी-तूफान, बारिश, बिजली कड़कने और ओलावृष्टि ने जनजीवन को प्रभावित किया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप रही। कई बस्तियों में जलभराव हुआ और शादी समारोहों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार दोपहर से मौसम ने फिर करवट ली। काली घटाओं के बीच तेज आंधी-तूफान ने रौद्र रूप दिखाया, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। एसईसीएल, सीएसईबी, और श्रमिक बस्तियों में बिजली गुल रही।मानिकपुर मुख्य मार्ग पर जयप्रकाश पंडाल में चल रहे शादी समारोह में आंधी-तूफान के कारण पंडाल उड़ने से आयोजन प्रभावित हुआ।
गौशाला पर कहर, मवेशी खतरे में
पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरली में आंधी-तूफान ने गौशाला का टीन शेड उड़ा दिया। गौशाला संचालक विनोद शुक्ला ने बताया कि 350 गायों वाली इस गौशाला का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी गाय को नुकसान नहीं हुआ। मवेशी अब खुले आसमान के नीचे तेज धूप में हैं, जिससे उनकी सुरक्षा चुनौतीपूर्ण हो गई है। शुक्ला ने सामाजिक संगठनों से मदद की अपील की है।
पेड़ गिरे, जनजीवन अस्त-व्यस्त
शहर के कई इलाकों में पेड़ गिरने से यातायात और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। आंधी-तूफान के बाद हल्की बारिश और आकाशीय बिजली ने स्थिति को और जटिल बना दिया। प्रशासन और बिजली विभाग स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677