हेलीपैड नर्सरी पर अवैध कब्जे का खेल
कोरबा। घंटाघर के समीप स्थित हेलीपैड नर्सरी में अवैध कब्जे का खेल लगातार जारी है। बीती रात अवैध कब्जे के लिए ईंटों से भरा एक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर चालक ने किसी तरह ट्रैक्टर को सीधा कर उसे मौके से लेकर भाग गया। इस घटना के साथ-साथ नर्सरी और आसपास के जंगल में कई छोटे-बड़े पेड़ों की कटाई की गई है।
कब्जाधारियों ने मशीनों से रातों-रात खुदाई कर घर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
हेलीपैड नर्सरी, जिसे ऑक्सीजन जोन घोषित किया गया है, पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पहले भी इस क्षेत्र में कब्जे की कोशिशें हो चुकी हैं, जिनका स्थानीय सामाजिक संगठनों, पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह और वर्तमान पार्षद पति ने विरोध किया था।
उनकी शिकायतों पर कार्रवाई भी हुई, लेकिन जमीन दलाल फिर से सक्रिय हो गए हैं। शैलेंद्र सिंह ने इस बार भी जिला कलेक्टर और नगर निगम में शिकायत दर्ज की है।
नर्सरी को बचाने के लिए पहले तारबंदी की गई थी, लेकिन कब्जाधारियों ने तार काटकर आने-जाने का रास्ता बना लिया। अब वहां मशीनों से खुदाई और ईंट-रेत का परिवहन जारी है। यह न केवल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा है।
हेलीपैड नर्सरी क्षेत्र सुबह के समय शहरवासियों के लिए व्यायाम, दौड़, टहलने और क्रिकेट खेलने का प्रमुख स्थल है। स्थानीय लोगों ने नर्सरी को बचाने के लिए कई बार आंदोलन भी किए हैं। फिर भी, अवैध कब्जे रुकने का नाम नहीं ले रहे।
जरूरी कदम
अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
नर्सरी में हो रही पेड़ों की कटाई को तत्काल रोका जाए।
सरकारी जमीन की सुरक्षा के लिए प्रभावी निगरानी और तारबंदी सुनिश्चित की जाए।
ऑक्सीजन जोन को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन तुरंत कदम उठाए।
यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो यह पर्यावरणीय महत्व का क्षेत्र धीरे-धीरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ जाएगा, जिससे कोरबा का ऑक्सीजन जोन खतरे में पड़ सकता है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677