विद्युत कर्मी के सूने मकान से लाखों की चोरी

कोरबा। सिविल लाइन थाना अंतर्गत छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा-पूर्व के आवासीय परिसर में निवासरत विद्युत कर्मी घर में ताला लगा कर परिवार सहित बाहर गए थे। वापस लौटे तो चोरी का पता चला। चोरों ने लगभग दो लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व सिक्का पार कर दिए है।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी में सेवारत बीबी सुब्रमण्यम कंपनी की ही कॉलोनी में निवास करते है। कुछ दिन पूर्व श्री सुब्रमण्यम आंध्रप्रदेश चले गए वही उनकी पत्नी रायगढ़ प्रवास पर निकल गई।

श्री सुब्रमण्यम जब वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि अलमारी टूटी हुई है और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण सिक्के इत्यादि गायब है। सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि चोरों ने घर के पीछे से प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

श्री सुब्रमण्यम ने बताया कि उनकी पत्नी रायगढ़ से वापस आएगी तभी पता चलेगा की और कितना सामान चोरी गया है।