छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है, और गरज-चमक के साथ बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत दी है। मंगलवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बादल छाए रहे। कहीं हल्की धूप दिखी, तो कहीं हल्की बारिश ने वातावरण को नम और ठंडा बनाया। तेज हवाओं के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी हवाओं के साथ 3.1 से 9.6 किमी ऊंचाई पर स्थित द्रोणिका और उत्तर-दक्षिण द्रोणिका, जो पश्चिम विदर्भ से उत्तरी केरल तक 1.5 किमी ऊंचाई पर है, के कारण मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है। ठंडी हवाओं और नमी के कारण वातावरण में राहत बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।