चौहान स्टेट में लिफ्ट हादसा, तीसरी मंजिल से गिरकर व्यक्ति की मौत, प्रबंधन की लापरवाही उजागर

दुर्ग शहर के चन्द्रा-मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान स्टेट में मंगलवार को एक दर्दनाक लिफ्ट हादसे में 40 वर्षीय राजा बान्धे की मौत हो गई। सुभाष चौक, डुंडेरा निवासी राजा तीसरी मंजिल से लिफ्ट के जरिए नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे। लिफ्ट तीसरी मंजिल पर नहीं थी, लेकिन दरवाजा खुला होने के कारण उन्होंने कदम बढ़ाया और सीधे लिफ्ट की छत पर गिर पड़े। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं।

घटना की सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल राजा को लिफ्ट से निकालकर मेडिकल टीम को सौंपा। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सुपेला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में चौहान स्टेट प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। लिफ्ट के दरवाजे का तीसरी मंजिल पर खुला रहना दुर्घटना का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर संचालक से पूछताछ की जा रही है।