हरदीबाजार में पोषण पखवाड़ा का समापन, रंगोली-मेहंदी प्रतियोगिता और गोदभराई समारोह आयोजित

कोरबा। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में हरदीबाजार परियोजना के सेक्टर हरदीबाजार में आज पोषण पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जयसवाल, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य सनिता अनिल टंडन और ग्राम सरपंच लोकेश्वर कंवर सहित शांतिलाल धीवर, अमरनाथ कौशिक, सुपरवाइजर सपना विश्नोई, हेमलता साहू, भगवती साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा जयसवाल, किरण श्रीवास, मीना, शिवकुमारी, हितग्राही बहनें प्रभा श्याम, तिहारिन बाई, राजकुमारी रात्रे और किशोरी बालिकाएं बबली, मंजू, ममता उपस्थित थीं।

कार्यक्रम में स्थानीय व्यंजनों और शाक-सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें पौष्टिक आहार के महत्व को दर्शाया गया। गर्भवती महिला पुष्पलता टंडन की गोदभराई का आयोजन भी किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में सोनम ने प्रथम और दुर्गेश्वरी श्रीवास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में सुमन ने प्रथम और पम्मी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित महिलाओं और हितग्राहियों को जीवन के प्रथम 1000 दिनों के महत्व, बच्चों को जंक फूड से दूर रखने के उपाय, घरेलू स्तर पर पौष्टिक व्यंजन बनाने की विधियां, सामुदायिक आधारित कुपोषण प्रबंधन (C-MAM) मॉड्यूल, और पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थी लॉगिन की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों ने कुपोषण मुक्ति के लिए पोषण प्रतिज्ञा ली।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जयसवाल, जनपद सदस्य सनिता अनिल टंडन और सरपंच लोकेश्वर कंवर ने अपने उद्बोधन में पोषण जागरूकता और कुपोषण उन्मूलन के लिए समुदाय की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया।

कार्यक्रम में हरदीबाजार परियोजना के सभी पर्यवेक्षक, सेक्टर हरदीबाजार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह आयोजन कुपोषण के खिलाफ जन-आंदोलन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।