सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर रेल ब्रिज के नीचे अधूरी सड़क, धूल-डस्ट से लोग परेशान

कोरबा।सर्वमंगला कनवेरी मार्ग का निर्माण कार्य भले ही लगभग पूरा हो चुका हो, लेकिन रेलवे ओवर ब्रिज के पास छूटा हुआ लगभग 50 मीटर का हिस्सा क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। उरगा-गेवरा रेल ब्रिज के ठीक नीचे सड़क निर्माण न होने के कारण वाहनों की आवाजाही से भारी मात्रा में धूल और डस्ट उड़ रहा है, जिससे सर्वमंगला मंदिर के आसपास के लोगों और राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के आंदोलन के बाद मिली थी राहत

क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में देरी को लेकर कई बार आंदोलन किया, जिसके बाद सीसी सड़क निर्माण में तेजी आई और मार्ग का अधिकांश हिस्सा बनकर तैयार हुआ। हालांकि, रेल ब्रिज के नीचे 50 मीटर का हिस्सा अब भी अधूरा है। इस क्षेत्र में सड़क न बनने से धूल-डस्ट की समस्या लगातार बनी हुई है, जो न केवल आवाजाही को मुश्किल बना रही है, बल्कि स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डाल रही है।

विभाग की उदासीनता पर सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल ब्रिज के निर्माण के बाद नीचे की सड़क को बनाने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग ने पूरी तरह नजरअंदाज कर दी। अधूरी सड़क के कारण वाहन चालकों को भी असुविधा हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन और संबंधित विभाग इस ओर तत्काल ध्यान दे और छूटे हुए हिस्से में सड़क निर्माण को शीघ्र पूरा करे।

समाधान की उम्मीद

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस 50 मीटर के पेंच को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि धूल-डस्ट की समस्या से निजात मिल सके और आवाजाही सुगम हो। यह अधूरा कार्य न केवल विकास की गति को धीमा कर रहा है, बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए रोजमर्रा की चुनौती बन गया है। संबंधित विभाग की ओर से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।