रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नकली होलोग्राम और ढक्कन लगाकर शराब बेचने का अवैध कारोबार जोरों पर है। आबकारी विभाग ने इस गोरखधंधे पर नकेल कसते हुए आमानाका थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव और बीरगांव में छापेमारी की, जिसके बाद बड़े पैमाने पर नकली सामग्री बरामद हुई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
तेंदुआ के बीएच ढाबे पर मिली नकली सामग्री
आबकारी विभाग की टीम ने तेंदुआ गांव स्थित बीएच ढाबे पर छापा मारा, जहां संचालक संकटमोचन सिंह नकली सुरक्षा होलोग्राम और ढक्कन लगाकर शराब बेच रहा था। छापेमारी के दौरान ढाबे से बड़ी मात्रा में नकली ढक्कन, विभिन्न डिस्टलरी के नकली स्टीकर और नकली होलोग्राम शीट बरामद की गईं। यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा था, जिससे शराब की गुणवत्ता और उपभोक्ताओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
बीरगांव में नकली होलोग्राम का प्रिंटिंग रैकेट
वहीं, बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में श्री गणेश प्रिंटर्स पर छापेमारी में नकली होलोग्राम और स्टीकर बनाने का कारखाना पकड़ा गया। इस दुकान से देशी प्लेन मदिरा के लिए 371 नकली होलोग्राम शीट, होलोग्राम बनाने में प्रयुक्त पेन ड्राइव और प्रिंटिंग प्रेस संचालक गणेश चौरसिया का मोबाइल जब्त किया गया। जांच में पता चला कि नकली होलोग्राम और ढक्कन न केवल रायपुर, बल्कि अन्य जिलों में भी सप्लाई किए जा रहे थे।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर
आबकारी विभाग ने संकटमोचन सिंह और गणेश चौरसिया को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विभाग इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह रैकेट संगठित तरीके से संचालित हो रहा था, जिसके तार कई जिलों से जुड़े हो सकते हैं।
आबकारी विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे शराब खरीदते समय होलोग्राम और पैकेजिंग की जांच करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। इस कार्रवाई ने अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677