पीएचई एसडीओ पर डॉक्टर युवती से सात साल तक दुष्कर्म का आरोप, सगाई कर धोखा देने पर एफआईआर

बिलासपुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के एसडीओ नमित कोसरिया के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एक डॉक्टर युवती ने सात साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला दर्ज कराया है।

आरोप है कि नमित ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण किया, गर्भवती होने पर गर्भपात करवाया, और फिर दूसरी युवती से सगाई कर धोखा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जो फरार बताया जा रहा है।

दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता, शादी का झांसा देकर शोषण

अज्ञेय नगर निवासी नमित कोसरिया, जो वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले में पीएचई एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं, की मुलाकात सिम्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रही युवती से इंजीनियरिंग के दौरान हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदली, और दोनों अक्सर मिलने-जुलने लगे। नवंबर 2019 में नमित ने युवती को अपने घर ले जाकर पहली बार शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा किया। इसके बाद वह लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा।

गर्भवती होने पर करवाया गर्भपात

मार्च 2023 में युवती गर्भवती हो गई। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो नमित ने प्रोबेशन पीरियड खत्म होने और कोर्ट मैरिज की बात कहकर टालमटोल की। उसने एमटीपी किट देकर युवती का गर्भपात करवाया। इस बीच, दोनों का रिश्ता सात साल तक चला, और नमित हर साल 14 अप्रैल को अपना जन्मदिन युवती के साथ बिलासपुर में मनाता रहा।

सगाई की खबर ने खोला धोखे का राज

इस साल 14 अप्रैल को नमित जन्मदिन पर नहीं आया, जिससे युवती को शक हुआ। जांच करने पर पता चला कि नमित ने 3 मार्च 2024 को घरवालों की मर्जी से दूसरी युवती से सगाई कर ली है। आहत युवती ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर नमित की तलाश शुरू की, लेकिन वह जांजगीर-चांपा के अपने कार्यालय से फरार मिला।

दोनों की थी सरकारी नौकरी

नमित का चयन राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से पीएचई में एसडीओ के पद पर हुआ, जबकि युवती ने सिम्स से एमबीबीएस पूरा कर बिलासपुर में चिकित्सक के रूप में सरकारी नौकरी हासिल की। दोनों की मुलाकातें और रिश्ता नौकरी के बाद भी जारी रहा, लेकिन नमित की बेवफाई ने युवती के साथ धोखा किया।

पुलिस की कार्रवाई जारी

सिविल लाइन थाना पुलिस ने नमित कोसरिया के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम जांजगीर-चांपा में उसके कार्यालय पहुंची, लेकिन वह फरार है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।