मंगेतर की मौत, दुखी युवती ने दी जान 

कोरबा। डोडक़ा गांव में एक जनजाति परिवार की युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। मृतक के शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


लेमरू पुलिस थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि 19 वर्षीय तुलसी मंझवार ने अपने घर पर फांसी लगा ली। कुछ घंटे के बाद परिजनों को इस बारे में जानकारी हुई। काफी जल्दबाजी में  युवती को फंदे से उतारा गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी मिली है कि मृतक का विवाह नजदीकी गांव में सुनिश्चित हो गया था। मंगेतर की 15 दिन पहले एक स्थान पर पानी में डूबने से मौत हो गई जिसके बाद से युवती अवसाद में थी। माना जा रहा है कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण युवती के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है।