कोरबा। बालको थाना परिसर में एक हेड कांस्टेबल की कार अचानक आग की चपेट में आने से जल गई। वहीं कर्मियों ने फौरी तौर पर नियंत्रण करते हुए पास में खड़ी दूसरी गाडिय़ों को बचा लिया।
थाना में पदस्थ आरक्षक डेविड निराला की स्विफ्ट डिजायर कार में लगी आग पर थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों की नजर जैसे ही पड़ी, थाना परिसर में हडक़ंप मच गया। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई।
पुलिसकर्मियों ने पानी एवं अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु आग ने विकराल रूप ले लिया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड वाहनों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में थाना परिसर में खड़ी उक्त कार बुरी तरीके से जल गई है, वहीं पास में खड़ी अन्य वाहनों को समय रहते आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677