सिद्धिदात्री के रूप में पूजी गईं कन्याएं

कोरबा। नवरात्र के अंतिम दिवस देवी सिद्धिदात्री की पूजा की गई। इस दिन कन्याओं का पूजन सिद्धिदात्री के स्वरूप में किया गया। मान्यता है कि अष्टसिद्धियों की प्राप्ति के लिए इस तरह की परंपरा निभानी चाहिए।

कोरबा नगर सहित उप नगरीय क्षेत्रों और अंचल में नवमीं तिथि को नवरात्र का व्रत करने वाले भक्तों ने कन्याओं का पूजन किया, उन्हें भोज कराया और दक्षिणा भी दी।

सुबह से शाम तक यह सिलसिला सभी क्षेत्रों में चलता रहा। जबकि मंदिरों और सामाजिक संस्थाओं में बड़े स्तर पर ऐसे कार्यक्रम किए गए।