रामनवमीं पर पुण्य पहल, 125 परिवार तक पहुंची रामचरितमानस

कोरबा। श्रीराम सेवा समिति कोरबा द्वारा श्रीरामनवमी पर पुण्य पहल की गई। जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम डोंगाआमा के तुर्री दाई मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय रामायण गायन का आयोजन कर 125 परिवारों में श्रीरामचरितमानस का वितरण किया गया। पवित्र ग्रंथ पाकर लोगों के नेत्र सजल हो उठे।

तुर्री दाई मंदिर में ग्रामवासियों की प्राचीन श्रद्धा है। वहाँ अद्भुत जल का श्रोत है, जहां से 12 महीनों जल प्रवाहित होता रहता है। ग्रामीणों ने धार्मिक चेतना के प्रसार के लिए चैत्र नवरात्र पर यह आयोजन किया।

श्रेष्ठ प्रजापालक और समाज के लिए आदर्श स्थापित करने वाले श्रीराम के अवतरण दिवस पर किये गए कार्यक्रम में ग्राम के प्रत्येक परिवार को श्रीरामचरितमानस, भगवा ध्वज व चित्रक प्रदान की गई।

इस अवसर पर रामायण गायन व भजनों की प्रस्तुति भी कलाकारों ने दी। जिससे ग्राम का वातावरण भक्तिमय हुआ। चैत्र नवरात्र के नवमी तिथि को 60 कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया।

उक्त आयोजन को सफल बनाने में ग्राम के सरपंच राम साय, राजेंद्र पटेल, किश्मत राठिया, गणेश राम यादव, रघु, संजय, सोन साय, रमला, गीता, अमरीका कोरवा, कोमल, उद्धव राम, सत्यनारायण व सभी ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।