जवारों का किया गया विसर्जन

कोरबा। जिले में चैत्र नवरात्रि की समाप्ति के बाद जवारों का विसर्जन किया गया। महाअष्टमी के दिन वार्ड क्रमांक 37 रामपुर बस्ती में स्थित हनुमान मंदिर में हवन किया गया।

हवन के बाद कन्या भोज और भंडारे का आयोजन भी किया गया। तद्पश्चात रामनवमी के अवसर पर कीर्तन भजन के साथ जावरा का विसर्जन किया गया।

विसर्जन के दौरान मंदिर के पुजारी कलीराम सिदार, लालचंद साहू, संतराम सिदार, पिंटू साहू, विजय सिदार, बल्लम शाह, फेकू निर्मलकर, राजेंद्र सिंह, प्रेम यादव, चैतमति साहू शामिल हुए।