चिकित्सा परामर्श व उपचार शिविर आज

कोरबा। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में निशुल्क रक्त शर्करा जांच, आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन 7 अप्रैल को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में प्रात: 10 से 2 बजे तक किया गया है।

अध्यक्ष शिव जायसवाल ने बताया कि शिविर में ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे।

रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान करने के साथ साथ उनके लाइफस्टाइल तथा डाइट के विषय में विशेष जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाएगा।

साथ ही ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, की जांच निशुल्क करने के साथ साथ आवश्यकता एवं उपलब्धतानुसार दवाईयां भी निशुल्क प्रदान की जायेगी। शिव जायसवाल ने शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।