महापौर ने किया भोग-प्रसाद का वितरण

कोरबा। रामनवमीं पर सीएसईबी कॉलोनी स्थित माँ गायत्री शक्तिपीठ में भव्य भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत शामिल हुईं।

महापौर सहित श्रद्धालु जनों ने प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। महापौर ने इस दौरान लोगों को भोग-प्रसाद का वितरण भी किया। 

कार्यक्रम के अंतर्गत आयुक्त आशुतोष पाण्डेय भी यहां पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नवरात्र पर शक्ति स्थलों का अपना विशेष महत्व होता है।

गायत्री शक्तिपीठ में समाज जागरण के साथ आध्यात्मिक चेतना के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं। रामनवमी पर यहां किए गए कार्यक्रम की व्यवस्था देखना हमारा दायित्व है।

उन्होंने शहरवासियों से कहा कि वे ऐसे आयोजनों में अपनी भागीदारी करें।