भागवत कथा में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री व नगर विधायक लखनलाल देवांगन जिले उरगा अंतर्गत सेमीपाली में मकसूदन लाल साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए। मंत्री श्री देवांगन ने कथाव्यास महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर सबके खुशहाली की कामना की।

उन्होंने संक्षिप्त में अपनी बात रखी और कहा कि भगवान कृष्ण का संदेश आसुरी शक्तियों के विनाश और सज्जन शक्ति की रक्षा का है। द्वापर युग में ऐसी अनेक घटनाएं हुई जब भगवान ने अपने अवतार की सार्थकता साबित की और असुरों को नष्ट किया।

श्रम मंत्री ने व्यासपीठ पर आसीन आचार्य का स्वागत कर कहा कि वे समाज को जगाने का काम कर रहे हैं।