स्थापना दिवस पर श्रम मंत्री ने फहराया पार्टी ध्वज

कोरबा। भाजपा के स्थापना दिवस पर उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोहडिय़ा स्थित अपने निवास में ध्वज फहरा कर स्थापना दिवस की बधाई दी।

कोहडिय़ा वार्ड के कार्यकर्ताओं के निवास स्थानों पर भी भारतीय जनता पार्टी का ध्वज फहराकर समर्पित कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर श्रम मंत्री ने कहा कि यह पार्टी से प्राप्त हुए संस्कार ही हैं जो हमें सदैव जनसेवा की प्रेरणा देते हैं और राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर अग्रसर करते हैं।

इस पावन अवसर पर पार्टी को अपने परिश्रम और निष्ठा से आगे बढ़ाने वाले सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को कोटिश: नमन। इस दौरान वार्ड पार्षद नरेन्द्र देवांगन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।