रेडक्रॉस सोसाइटी ने छात्र पार्थ राठौर को श्रवण यंत्र दिया

कोरबा। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आए दिन जनहित में व्हीलचेयर चेयर ,वाटर फ्रिज, श्रवण यंत्र सहित सामाजिक गतिविधियों में सेवा भाव से कार्यरत है।

इसी कड़ी में जमनी पाली निवासी मनोज राठौर के पुत्र पार्थ राठौर जो नाबालिग है एक कान से सुनाई नहीं देने के चलते रेड क्रॉस सोसाइटी के समक्ष श्रवण यंत्र के लिए आवेदन दिया था।

जिस पर रेड क्रॉस सोसाइटी  के चेयरमैन राम सिंह अग्रवाल, वाइस चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद तिवारी, राज्य प्रतिनिधि योगेश जैन व प्रबंध कार्यकारणी विनोद कुमार सिन्हा के संयुक्त तत्वाधान में पार्थ राठौर को श्रवण यंत्र समर्पित किया गया इस पर पार्थ के पिता ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रति धन्यवाद दिया है।