अश्वनी व बसंत पर कार्यवाही करने की मांग की चंद्रा समाज ने

कोरबा। चन्द्रनाहू चन्द्रा समाज कोरबा 1 के द्वारा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समाज के सामुदायिक भवन पोड़ी बहार में वार्ड क्र. 3 नपानि कोरबा के नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती मथुरा चन्द्रा के मुख्य आतिथ्य एवं वार्ड 57 के नवनिर्वाचित पार्षद अजय कुमार चन्द्रा के विशिष्ट आतिथ्य में मनाए जाने का निर्णय लिया गया था।


चन्द्रनाहू चन्द्रा समाज सामुदायिक भवन पोड़ी बहार के संचालनकर्ता एनटीपीसी निवासी अश्वनी चन्द्रा, एसईसीएल निवासी बसंत कुमार चन्द्रा से विधिवत भवन प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह मनाये जाने की तैयारी करते हुए समाज के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने निमंत्रण दी गई थी।

इसके बाद 6 मार्च को एसईसीएल निवासी बसंत कुमार चन्द्रा द्वारा दूरभाष पर जानकारी दी गई कि चन्द्रनाहू चन्द्रा समाज सामुदायिक भवन की चाबी कार्यक्रम के लिए नहीं दी जावेगी। अश्वनी कुमार चन्द्रा द्वारा सामुदायिक भवन में कार्यक्रम करने हेतु पूर्ण रूप से मनाही कर देने की जानकारी बसंत कुमार चन्द्रा द्वारा दी गई।

समाज के अश्वनी चन्द्रा व बसंत चन्द्रा द्वारा कार्यक्रम में अवरोध उत्पन्न कर महिला दिवस कार्यक्रम मनाये जाने हेतु सामाजिकजनों को ही वंचित कर दिया गया है जो कि निंदनीय है।

उनके इस प्रकार के कृत्य की लिखित शिकायत महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी रामपुर एवं चन्द्रनाहू चन्द्रा विकास महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष चन्द्रा से करते हुए अश्वनी चन्द्रा एवं बसंत कुमार चन्द्रा के ऊपर कार्यवाही करने की मांग चन्द्रनाहू चन्द्रा विकास महासमिति के केंद्रीय संयुक्त सचिव मनमोहन चन्द्रा, योगेश कुमार चन्द्रा, साहेब लाल चन्द्रा, लकेश्वर चन्द्रा, भुनेश्वर प्रसाद चन्द्रा, नोहर चन्द्रा, द्रुपद चन्द्रा, गंगा राम चन्द्रा, कमलेश चन्द्रा, एम एल चन्द्रा, बाबूलाल चन्द्रा, तेजराम चन्द्रा, लाला चन्द्रा, रामकुमार चन्द्रा, दिनेश चन्द्रा, राकेश चन्द्रा सहित समाज के लोगों ने की है।