कोरबा। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम एक्सीलरेट एक्सन के अंतर्गत नि:शुल्क हीमोग्लोबिन जांच, रक्तचाप जांच, रक्त शर्करा जांच तथा महिलाओं-युवतियों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु 8 मार्च को लायंस क्लब एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय, शिव औषधालय निहारिका रोड में आयोजित नि:शुल्क आयुर्वेद-योग, चिकित्सा परामर्श शिविर में 36 मरीज लाभान्वित हुये।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञा नाड़ीवैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा, नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि ज्यादातर महिलाओं में खुन (हीमोग्लोबिन) की कमी पाई गई जिसका प्रमुख कारण महिलाओं का अपनी सेहत के प्रति लापरवाह होना है। चयापचय के कमजोर होने से भी हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाती है। महिलाओं को अपनी सेहत पर ध्यान देने के साथ-साथ अपने चयापचय को ठीक रखने के लिये प्रयास करना चाहिये।
उन्होंने गिलोय एवं गेंहू के जवारे के रस को हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिये लाभकारी बताया। शिविर मे रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की जांच नि:शुल्क करने के साथ शुगर की परीक्षित औषधि भी नि:शुल्क दी गई।
शिविर में शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, लायंस क्लब एवरेस्ट के अध्यक्ष शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष गजेंद्र राठौड, संरक्षक सुधीर सक्सेना, कार्यकारिणी सदस्य नेत्रनन्दन साहू, कमल धारीया, अश्वनी बुनकर, मनीष कौशिक, तोरेंद्र सिंह, महेंद्र साहू, चक्रपाणि पांडे, दुर्गेश राठौर, देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार एवं हर्ष नारायण शर्मा ने योगदान दिया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677