बाल संप्रेक्षण गृह का किया गया औचक निरीक्षण

कोरबा। जिले में संचालित बाल संप्रेक्षण गृह (बालक) रिसदी का मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार साहू ने औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उनके  साथ शीलू सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी उपस्थित थे। बाल संप्रेषण गृह (बालक) रिसदी कोरबा में कुल 40 बालक उपस्थित थे।

सत्येन्द्र कुमार साहू द्वारा रूटीन चार्ट के हिसाब से बच्चों को खाना, बच्चों के नहाने की समुचित व्यवस्था, प्रत्येक बच्चे को उनके परिवार वालों से बात कराया जाना, विधि से संघर्षरत बालकों की संप्रेषण गृह निरूद्धता अवधि, निरूद्ध बालकों की जन्मतिथि अनुसार वर्तमान उम्र, बालकों के अपराध की समीक्षा, पैरवी हेतु नियुक्त अधिवक्ता की जानकारी सहित रहने हेतु कमरों की स्थिति का निरीक्षण किया गया।