पेयजल की बर्बादी रोकने निभाएं अपनी सहभागिता
कोरबा। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि अपने घरों व घर की छतों पर स्थापित पानी टंकियों में अनिवार्य रूप से फ्लोट-वाल लगवाएं, ताकि पेयजल अनावश्यक रूप से न बहे, उन्होने कहा कि जल की एक-एक बूंद कीमती है, कृपया इसे व्यर्थ न बहाएं तथा पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता व सहयोग दें।
विभिन्न आवासीय क्षेत्रों, कालोनियों में स्थित मकानों में मकान स्वामियों द्वारा अपने घर व घर की छतों पर पानी की टंकियॉं स्थापित की गई हैं, निगम के नल कनेक्शन से इन टंकियों को जोडक़र उनके द्वारा घरेलू उपयोग हेतु पानी स्टोर किया जाता है, प्राय: यह देखने में आता है कि पानी टंकियों में फ्लोट-वाल न लगे होने के कारण टंकियों के भर जाने के पश्चात पानी अनावश्यक रूप से ओव्हरफ्लो होकर बहता रहता है तथा पानी की बर्बादी होती है।
आयुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वास्तव में जल ही जीवन है, जल की एक-एक बूंद कीमती है, अत: इसे व्यर्थ न बहने दें। नगर पालिक निगम द्वारा हसदेव नदी के दर्री बराज दाई तट नहर एवं सर्वेश्वर एनीकेट में निर्मित इन्टकवेल से रा-वाटर प्राप्त कर उसे जल उपचार संयंत्रों के माध्यम से उपचारित व शोधित कर शुद्ध पेयजल बनाया जाता है, रा-वाटर से शुद्ध पेयजल बनाने में निगम द्वारा काफी मात्रा में आवश्यक संसाधनों को काम में लाया जाता है, साथ ही पी.ए.सी. पाउडर व ब्लीचिंग पाउडर की निर्धारित मात्रा के द्वारा जल को शोधित किया जाता है।
निगम द्वारा इस शोधित जल की प्रतिदिन लैब जांच, शहर के विभिन्न बिन्दुओं पर कराई जाती है, तब कहीं जाकर पेयजल की आपूर्ति होती है।
आवश्यकता होने पर 38 पानी टैंकरों से जलापूर्ति
नगर पालिक निगम द्वारा अपने जल आपूर्ति संसाधन बेड़े में विभिन्न क्षमता के 32 सामान्य पानी टैंकर एवं 6 ट्रक माउंटेड वाटर टैंकर शामिल किए गए हैं, पाईप लाईन से की जाने वाली नियमित जलापूर्ति में किसी प्रकार का आकस्मिक व्यवधान उपस्थित होने पर वार्ड व बस्तियों में इन 38 पानी टैंकरों के द्वारा पानी की आपूर्ति कराई जाती है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677