छत्तीसगढ़ शासन के निर्णय का भामसं ने किया स्वागत

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रमिकों व कर्मचारियों के हित में लिए गए निर्णय का स्वागत किया है।

श्री जायसवाल ने बताया है कि दुकान एवं माल में कार्य करने वाले श्रमिकों/कर्मचारियों का कर्मचारी राज्य बीमा का श्रम कार्ड बनने से श्रमिकों एवं उसके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य उपचार राज्य बीमा चिकित्सालय में नि:शुल्क होगा तथा दुकान/माल में कार्य करने वाले श्रमिकों के मृत्यू हो जाने पर परिवार के आश्रित को पेंशन एवं उपचार कि सुविधा प्राप्त होने लगेगा।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व श्रमिकों/कर्मचारियों को किसी प्रकार का बीमा उपचार पेंशन की सुविधा नहीं मिलती थी। संघ ने सभी श्रमिकों/मजदूरों से अपील किया है कि अपना अपना श्रम कार्ड दुकान मालिक के माध्यम से बनावाये नहीं बनाने पर श्रम कार्यालय एवं भारतीय मजदूर संघ के पास संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं।