हरदीबाजार ।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कोरबा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से निकिता मुकेश जायसवाल ने सामाजिक सेवा के चलते मतदाताओं ने अपना वोट दे कर 14200 मतों से विजय हुआ, कोरबा जिला के पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी बाजार निवासी श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल ने क्षेत्र क्रमांक- 07 के ओर से अपना नामांकन प्रस्तुत किया था।
निकिता जायसवाल के पति मुकेश जायसवाल गत वर्ष 2020 से 2025 तक पाली ब्लाक के क्षेत्र रेकी, अड़ीकछार, रामपुर, धौराभांटा में जनपद सदस्य रह चुका है। जिन्होंने अपने कार्यकाल में कई विकास कार्य कराए जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बनाया है।
वे अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते है और जरूरतमंद परिवारों की हरसंभव मदद करता है। उन्होंने बीते वर्ष में पात्र 200 हितग्राहियों को विधवा, वृद्धा पेंशन और 500 परिवारो का राशनकार्ड का लाभ दिलाया। मृतकों के परिवारों को सहायता राशि,एवं पात्र लोगों को आवास दिलाया।
पेयजल की कमी से जूझ रहे मोहल्ले में अपने जनपद मद से बोर खनन करा सबमर्सिबल पंप स्थापना कराकर शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जनपद सदस्य सभापति मुकेश जायसवाल ने अपने कार्यकाल में पक्का सड़क, नाली, बिजली, गांव मोहल्ला में पहुंचाया वे हर वर्ग के साथ उनका व्यवहारिक संबंध है, एवं भारतीय जनता पार्टी से समर्थन मिला और कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र में लगन के साथ काम किया जिस कारण जिला पंचायत चुनाव में श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल को चुनाव चिन्ह पतंग छाप पर मुहर लगा कर 14200 भारी मतों विजय प्राप्त हुआ।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677