कोरबा ।छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कोरबा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से 12 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें कमलेश कुर्रे ने सामाजिक सेवा के चलते मतदाताओं ने अपना वोट देकर 98 मतों से विजय हुआ।
कोरबा जिला के पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया निवासी कमलेश कुर्रे ने जनपद क्षेत्र क्रमांक-6 के ओर से अपना नामांकन प्रस्तुत किया था। जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बनाया है।
वे अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते है और जरूरतमंद परिवारों की हरसंभव मदद करता है। उन्होंने बीते वर्ष में पात्र 20 हितग्राहियों को विधवा, वृद्धा पेंशन और 45 परिवारो का राशनकार्ड का लाभ दिलाया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677