कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र के वार्ड 9 में रिहायशी जमीन पर सीएसईबी के द्वारा लगाया गया सपोर्ट पोल भूमि स्वामी के लिए आफत बन गया है। यहां पर नए निर्माण का काम इस कारण से बाधित है। जमीन मालिक के आवेदन पर सीएसईबी कहा रहा है कि डिस्मेंटल जरूर किया जाएगा लेकिन खर्च आवेदक को करना होगा।
बृहस्पत रजक की जमीन वार्ड 9 में स्थित है। उसकी बाउंड्रीवाल के भीतर बिजली कंपनी ने कुछ साल पहले अपनी लाइन के मामले में सपोर्ट पोल खड़ा कर दिया। मौजूदा स्थिति में बृहस्पत को नया निर्माण कराना है।
उपरोक्त संरचना के कारण कामकाज में अड़ंगे आ रहे हैं। उसने दो बार इसके लिए सीएसईबी के स्थानीय अधिकारी को आवेदन किया और व्यवस्था को ठीक करने की मांग की लेकिन इसके कोई नतीजे नहीं आए।
आज इस बारे में सीएसईबी वितरण कंपनी दीपका के इंजीनियर प्रभा श्रीवास से बात की और विकल्पों की जानकारी हासिल की। इंजीनियर का कहना था कि पुरानी लाइन डाले जाने के समय काम किया गया होगा।
आवेदक को उसी समय अपनी जमीन की अधिकारिता को लेकर आपत्ति करना था। अब सपोर्ट पोल हटाने के लिए उसे खर्च करना ही होगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677