रेलवे निर्माण कार्य के चलते कोरबा-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस चार दिन रद्द

बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते कोरबा-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस को चार दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। यह निर्माण कार्य पापटपल्ली और डोर्नकल स्टेशनों के बीच किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने बताया कि अधोसंरचना विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

रेलवे के अनुसार, इस दौरान प्री-एनआई (प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग) और एनआई (नॉन-इंटरलॉकिंग) कार्य किए जाएंगे। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

रद्द ट्रेनों का विवरण:

गाड़ी संख्या 22647 (कोरबा-तिरुअनंतपुरम नॉर्थ एक्सप्रेस): 15 और 18 अक्टूबर 2025 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 22648 (तिरुअनंतपुरम नॉर्थ-कोरबा एक्सप्रेस): 13 और 16 अक्टूबर 2025 को रद्द रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस रद्दीकरण को ध्यान में रखें।