कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में 50 हाथियों का एक विशाल झुंड देखा गया है, जिसमें दंतैल हाथी और बेबी एलिफेंट भी शामिल हैं। इस झुंड की मौजूदगी ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। वन विभाग के अनुसार, यह झुंड वर्तमान में झोराघाट परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों और किसानों में दहशत का माहौल है।
फसलों को भारी नुकसान
तीन दिन पहले इस झुंड ने बाझीबन क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया था, जहां लगभग 30 किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। हाथियों ने धान की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हुई है। इस घटना के बाद से ग्रामीण रात में घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
पिकनिक स्पॉट पर हाथियों का कब्जा
झोराघाट, जो एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है, वहां 12 अगस्त की शाम को पिकनिक मनाने आए पर्यटकों ने हाथियों का एक वीडियो बनाया। वीडियो में हाथी चिंघाड़ते हुए और इधर-उधर घूमते नजर आए। इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी है और पर्यटकों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
अन्य क्षेत्रों में भी हाथियों की मौजूदगी
कटघोरा वनमंडल के अलावा, कोरबा वनमंडल के कुडमुरा और पसरखेत परिक्षेत्रों में 30 हाथियों का एक और दल मौजूद है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है ताकि मानव-हाथी संघर्ष को रोका जा सके।
वन विभाग की कार्रवाई
हाथियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है। अधिकारियों का कहना है कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677