कोरबा-कटघोरा । जिले की नगर पालिका परिषद कटघोरा में चुनावी जनसंपर्क अभियान ने जोर पकड़ लिया है। कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष प्रत्याशी राज जायसवाल लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने आम लोगों और मतदाताओं से मुलाकात कर अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया। नगर पालिका क्षेत्र के समस्त 15 वार्डो का समुचित विकास, सभी वार्डों और पालिका क्षेत्र में सडक़, बिजली, पानी, साफ-सफाई की सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण और जन समस्याओं का तुरंत निराकरण का वे भरोसा भी दिला रहे हैं।
जनसम्पर्क में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा, रतन मित्तल, पवन शर्मा, संदीप मित्तल, कैलाश अग्रवाल, केशव मित्तल, राकेश अग्रवाल, राहुल डिक्सेना, आशुतोष शर्मा सहित कांग्रेसजन साथ रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677