कोरबा। वार्ड क्रमांक 18 कोहडिय़ा से निर्विरोध निर्वाचित हुए भाजपा के वरिष्ठ पार्षद नरेंद्र देवांगन को निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत रूप से निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी किया।
रिटर्निंग अधिकारी द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र पार्षद नरेंद्र देवांगन को दिया गया। इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि समुचित विकास, वार्ड के हर घर से आत्मीय रिश्ता, विकास कार्यों को समय रहते जमीन पर उतार लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने का ही परिणाम हैं कि आज वार्ड के एक-एक नागरिक का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हुआ है।
आने वाले 5 वर्षों में वार्ड क्रमांक 18 को मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करने की योजना के साथ कार्य किए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि आगामी 5 वर्षों में विष्णु देव की सरकार में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन की नेतृत्व में शहर के सभी 67 वार्ड का समुचित विकास हो रहा है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, आरिफ खान, अखिलेश पांडे, रामकुमार राठौर, नरेंद्र गोस्वामी, कपूर चंद पटेल, रवि सहित अन्य उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677