महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने पुरानी बस्ती और धनुवार पारा में की नुक्कड़ सभा

कोरबा। भाजपा की कोरबा नगर पालिक निगम की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने शुक्रवार को शहर के कई वार्डों का सघन दौरा कर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया।

पुरानी बस्ती और धनुवार पारा में जनसम्पर्क के दौरान पार्षद प्रत्याशियों के साथ संजू देवी राजपूत ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। श्रीमति राजपूत ने कहा कि बीते 10 साल में कांग्रेस ने शहर को विकास के नाम पर गड्ढे, बजबजाती नाली, गुणवत्ताविहीन काम के अलावा कुछ नहीं दिया। वादों के नाम पर कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है।

भाजपा की सरकार बनते ही मोदी की गारंटी को विष्णुदेव सरकार द्वारा तेजी से पूरी की जा रही है। श्रीमती राजपूत ने कहा कि कोरबा नगर विधायक, कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा सिर्फ एक साल में शहर के विकास के लिए 400 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई जा चुकी है।

हर वार्ड में कार्य शुरू हो चुके हैं। श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा कि आपके हर एक वोट से कोरबा शहर के हर बस्ती, हर वार्ड को समृद्ध बनाना ही भारतीय जनता पार्टी का मूल संकल्प है।

इस अवसर पर पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पार्षद प्रत्याशी धनश्री साहू, मीना शर्मा, सतविंदर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।