कोरबा जिले के 17 शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर रजगामार, मदनपुर, बरपाली, बेहरचुंवा, भिलाईबाजार, बोईदा, चैतमा, कनकी, कटघोरा, नोनबिर्स, पाढ़ीमार, परसदा, पिपरिया, सोहागपुर, सुखरीकला, तिवरता और कोरबी) में दैनिक मानदेय दरों पर प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु 01-01 योग प्रशिक्षक चयन करने हेतु आवेदन पत्र दिनांक 08 जनवरी 2025 तक आमंत्रित किया गया था।
दावा आपत्ति निराकरण पश्चात अनंतिम 41 पात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी की गई है। जिसका अवलोकन जिला कार्यालय कोरबा के सूचना पटल एवं वेबसाईट www.korba.gov.in पर की जा सकती है।
उक्त पात्र सभी अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 18 जनवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे से लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा में योग दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। योग दक्षता परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का चयन हेतु विचार नहीं किया जाएगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677