कोरबा । घुड़देवा बस्ती में रहने वाला चौहान परिवार की खुशियों का ठिकाना उस वक्त नहीं रहा, जब पिछले दो साल से लापता घर की बेटी उन्हें वापस मिल गई। अनीता बाई की तलाश में पूरा परिवार लगा रहा।
इन दो सालों में उन्होंने कोरबा जिले का चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में कुंआभट्टा स्थित अपना घर सेवाश्रम में अनीता मिल गई। अनीता के सकुशल मिल जाने से पूरा परिवार काफी खुश है।
तस्वीर में नजर आ रही इस महिला का नाम अनीता बाई चौहान है। कोरबा के घुड़देवा बस्ती निवासी अनीता बाई पिछले दो साल से लापता था,जो अब जाकर परिवार से मिली है। पूरे दो साल परिवार से मिलने के बाद पूरा परिवार काफी खुश है और उनके अंखो से खुशी के आंसू निकल रहे है।
अनीता का विवाह जांजगीर जिले के बम्हनीडीह में हुआ था। दो साल पहले नवरात्रि के मेले से वह घर लौटी और किसी को बिना कुछ बताए चली गई,जिसके बाद वापस नहीं लौटी।
अनीता की खोज में पूरा परिवार परेशान रहा। कोरबा के साथ ही पूरे जांजगीर चांपा जिले का चप्पा-चप्पा छानने के बाद उन्हें सफलता नहीं मिली। इस बीच अपना घर सेवाश्रम से उनके पास फोन आया जिसके बाद पूरा परिवार अनीता से मिला। इस दौरान सभी के आंखो से आंसू निकलने लगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677